जिला कटनी – गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के सक्षम छात्रावास पहुंचकर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन नें छात्रों का हौसला बढ़ाया एवं दिव्यांग छात्रों के साथ मध्यान्ह भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सक्षम छात्रावासों के छात्रों द्वारा प्रथम पुरस्कार पानें की खुशी में गदगद और प्रफुल्लित छात्रों ने छात्रावास के प्रवेश द्वार में विधायक सहित अधिकारियों का हांथ उठाकर, ताली बजाकर तहे दिल से स्वागत किया।
इसके बाद विधायक श्री जायसवाल, कलेक्टर श्री प्रसाद, पुलिस अधीक्षक श्री जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने बच्चों के साथ पंगत मे बैठक स्वादिष्ट भोजन किया। भोजन में आज छात्रों की पसंद का बूंदी का लड्डू, मूंग की दाल का हलवा, पूड़ी, कचौड़ी, मटर-पनीर की सब्जी, आलू-गोभी की सूखी सब्जी, चावल, दाल अचार, पापड़ और सलाद परोसा गया। परोसे गए सुस्वाद व्यंजनों का छात्रों सहित अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया।