पाली वीरासन माता मंदिर के रास्ते का हटा अतिक्रमण-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 28 at 9.32.59 PM

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर तहसील ढीमरखेड़ा सिलौड़ी के ग्राम पाली वीरासन माता मंदिर के प्रचलित पगडंडी मार्ग खसरा नंबर 242 रकवा 0.520 हे. का अतिक्रमण बुधवार को हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा श्रीमती नदीमा शीरी ,नायब तहसीलदार रैना तामीया, सिलौड़ी चौकी प्रभारी हरवचन सिंह, सहित पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पाली वीरासन मंदिर प्रचलित पगडंडी मार्ग चालू किया गया। साथ ही सुगम आवाजाही के उद्देश्य से रास्ते में मुरम बिछाने का कार्य भी कराया गया।
मंदिर तक पहुंच मार्ग बनवाने और अतिक्रमण हटवाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।WhatsApp Image 2022 12 28 at 9.32.59 PM 1

Share This Article
Leave a Comment