अवैध रूप से संचालित वाहनों पर हुई कार्रवाई,55 हजार रूपए का वसूला गया जुर्माना-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.34.33 PM

 

जिला कटनी – जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों की जांच करने कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा चेकिंग अभियान चाका बायपास के समीप चलाया गया। चेकिंग के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गई।

वाहनों के बीमा फिटनेस परमिट पीयूसी आदि दस्तावेजों की जांच की गई ।जांच के दौरान ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की गई इसके साथ ही ऐसी बसें जिनमें क्षमता से अधिक यात्री थे अथवा फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र यह स्पीड गवर्नर नहीं लगे हुए थे उनकी जांच करते हुए उन पर कार्यवाही करते हुए समझौता शुल्क वसूल किया गया। इस कार्यवाही के दौरान अवैध संचालित वाहनों से 55 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। वाहन संचालकों बस के ड्राइवर कंडक्टर को सभी दस्तावेजों के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालित करने की समझाइश भी दी गई।

Share This Article
Leave a Comment