2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन प्रेक्षक महेश चन्द्र चौधरी आईएएस (सेवानिवृत) की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर राणापुर तरूण जैन के द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न हो इसकी जानकारी प्रेक्षक महोदय द्वारा स्थानीय जनपद सभाकक्ष में उपस्थित राजनैतिक दल के सदस्यों एवं अभ्यर्थियों की दी गई। स्थानीय नगर परिषद निर्वाचन में कुल 86 नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई एवं सभी नामांकन फार्म विधि मान्य पाए जाकर स्वीकृत किए गए। साथ ही उपस्थित कार्य हेतु नियुक्त सेक्टर मजिस्टेड एवं व्यय लेखा टीम को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक विधि मान्य दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात प्रेक्षक महोदय द्वारा सेक्टर मजिस्टेड राकेश सोनी एव नायब तहसीलदार पलकेश परमार के साथ निर्वाचन हेतु उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में बनाए गए दृढ़कक्ष एवं मतगणना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 3, 4, 8 का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सुखदेव डावर को दिए गए। प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन की अभी तक की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया गया।