जिला कटनी – कटनी-दमोह मार्ग पर रीठी व देवरी कला फाटक के बीच मंगलवार की देर शाम हुई दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद बीती रात विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय और कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की । साथ ही अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपए की राशि दी । विधायक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल में मौजूद मृत युवकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और ढाँढस बँधाया ।सीईओ रीठी ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा को कलेक्टर श्री प्रसाद ने परिजनों के लिए अलाव, चाय, भोजन पानी और रात में रूकने की व्यवस्था का इंतज़ाम करने निर्देश दिया था ।
रात्रि के समय अस्पताल में ठिठुर रहे मृतक के परिजनों के लिए अधिकारियों ने अलाव की भी व्यवस्था की।