सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 5.35.12 PM 1

 

झाबुआ , विभिन्न विभागों के 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 12 जनवरी 2023 गुरुवार प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागृह में श्रीमती रजनीसिंह कलेक्टर जिला झाबुआ (आई ए एस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड माह दिसम्बर 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारीध्कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओध्जीपीओ प्रदान किए गए ।
नरेन्द्रसिंह भिंडे सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग झाबुआ ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई ।WhatsApp Image 2023 01 12 at 5.35.12 PM
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो रईस खान, सुरेन्द्रसिंह तोमर, शंकरलाल हरिनखेड़े, रमेशचंद्र पठोदे, नारायण चारण, अनिल कुमार शुक्ला, खुमानसिंह मैडा, रामचंद्र मकोडिया, प्रहलाद जोशी, चंदू भाई पटेल, सियाराम रायपुरिया, महेंद्र सिंह राठोर, अरुण कुमार टेलर, मोहन सिंह भूरा, नरवरसिंह नायक, श्रीमती गायत्री शुक्ला, कोमल राठोर, सेवंती राठोर, कुसुम निनामा को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, नरेन्द्रसिंह भिंडे सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग झाबुआ, भारतसिंह चैहान बीईओ झाबुआ, मनोहरदास चैहान दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ, जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment