भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में बरही खितौली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली 20 किलोमीटर कि पैदल यात्रा जनमानस का मिल रहा सहयोग-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 20 at 12.28.20 PM 1

 

कटनी जिला – विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खितौली में भारत जोड़ो यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ है सर्वप्रथम कटनी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महामंत्री गिरीश गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित सैकड़ों से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

बता दें कि खितौली में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेन्द्र सोनी एवं डॉक्टर प्रदीप तिवारी द्वारा मौजूद जनमानस को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया उन्होंने ने कहा कि जितना भ्रष्टाचार आज है उतना भ्रष्टाचार कमलनाथ कि सरकार में नही था छोटे छोटे काम के लिए जनता दर दर भटक रही है कोई सुनने वाला नही है क्षेत्र भर के किसान बिजली कि समस्या से जूझ रहे हैं सबसे अधिक समस्या ट्रांसफार्मर कि बनी हुई है कई गांव के ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं जिनको नही बदला जा रहा है यदि बदल भी दिया जाता है तो दो से चार दिन भी नही चल पाते हैं खराब हो जाते हैं भाजपा सरकार को किसानों कि कोई चिंता नही है।WhatsApp Image 2022 11 20 at 12.28.20 PM

गौरतलब है कि खितौली से यात्रा कि सुरुआत की गई और यह यात्रा 20 किलो मीटर तक चली जिसमे बरन मोहगवा बड़ा गांव सुतरी नदावन बगैहा गांव शामिल है

यात्रा दौरान ही डॉक्टर श्री तिवारी ने कहा कि बगैहा मोड़ से लेकर खितौली मार्ग कि सड़क को खराब हुए 15 वर्ष हो चुके हैं जब चुनाव नजदीक आ जाता है तब घोषणा कर दी जाती है लेकिन कि स्थिति वैसे ही बनी हुई है 20 गांव के लोगों कि मुसीबत बढ़ी हुई है आय दिन इस सड़क से गुजरने वाले लोग लहूलुहान भी हो रहे हैं यह सड़क बनना बेहद जरूरी है जिसपर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है यदि यह सड़क जल्द से जल्द नही बनती तो जल्द ही पार्टी के द्वारा आंदोलन किया जाएगाWhatsApp Image 2022 11 20 at 12.28.21 PM

इस दौरान विजयराघवगढ़ के कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी डॉक्टर प्रदीप तिवारी अशोक शास्त्री अवधेश सिंह रघुवंशी राकेश निगम विजय कुशवाहा रिटायर्ड शिक्षक हरिहर सिंह गुड्डा यादव राजेश चौधरी फुल्लू चौधरी प्रदीप सिंह सहित सैकड़ों से अधिक संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कि उपस्तिथि रही।

Share This Article
Leave a Comment