चार दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का हुआ भव्य शुभारम्भ-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 20 at 6.15.33 PM

‘‘नकल मान भाड ़की’’ की प्रस्तुति रही आकर्षण का केन्द्र
छात्र-छात्राओं ने भी किया अपने हुनर का प्रदर्शन
बहराइच 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सहयोग से 19 से 22 जनवरी 2023 तक स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में आयोजित होने वाले सम्भागीय नाट्य समारोह बृहस्पतिवार को देर शाम राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एम.एल.सी. डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त श्री सिंह ने नाटक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी रोज़मर्रा की जिन्दगी से एक लेखक और कथाकार प्रभावित होकर नाटक का सृजन करता है परन्तु जब उसमें शामिल कलाकार उसे मंच पर जीवन्त कर देते हैं तो वही प्रस्तृति लोगों पर अपना प्रभाव डाल कर समाज की दिशा व दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज में फैली अंधविश्वास व अन्य कुरीतियों पर प्रभावी अंकुश के लिए नाट्यप्रस्तुति का प्रभाव आप साथ लेकर जाएं। ताकि समाज में जागरूकता का संचार हो।WhatsApp Image 2023 01 20 at 6.15.31 PM
चार दिवसीय नाट्य समारोह के प्रथम दिन भरतनाट्य संस्थान अयोध्या के लेखक निर्देशक पी.के. गौड़ द्वारा रचित नाटक ‘‘नकल मान भाड ़की’’ की प्रस्तृति ने जहाॅ एक ओर समाज में फैले अंधविश्वास पर व्यंग किया वहीं लोगों को कर्म पर विश्वास करने की सीख भी दी गई। नाटक में शामिल कलाकारों शिव ओम पाण्डेय, दीपक चैरसिया, शैलेश मौर्या, लता सोनी, रामजीत निषाद, लता, श्रीकान्त यादव, गंगा, राजीव रोज़, गौरव यादव की प्रस्तुति, बबीता द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं सज्जा तथा स्मृति चतुर्वेदी ने वेषभूषा में अपने हुनर का साक्षात्कार कराया।WhatsApp Image 2023 01 20 at 6.15.32 PM
नाटक के पश्चात कन्या वैदिक गुरूकुल विद्यालय चोटीपुरा अमरोहा की छात्राओं द्वारा योगासन, बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्यु एंवं गीत, जयपुरिया विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य एवं गीत के साथ शिक्षा के महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसे मौजूद लोगों द्वारा सराहा गया। समारोह के दौरान भरतनाट्य संस्थान अयोध्या के कलाकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह तथा अन्य बाल कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान कर बाल कलाकारों की हौसला अफजाई की गयी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डाॅ. एस.के. सिंह, एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल व सदर के सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. पूजा यादव, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, प्राचार्य केडीसी विनय सक्सेना व पूर्व प्राचार्य मेजर डाॅ. एस.पी. सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गौरीशंकर भानीरामका, कुलभूषण अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य उद्यमी, रणविजय सिंह, प्रदीप गौतम, हरिश्चन्द्र गुप्ता, दीनानाथ सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बाहरी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment