झाबुआ , पेसा एक्ट अधिनियम के तहत म.प्र.जन अभियान परिषद शकुंतला समाज सेवी संस्था विकासखंड – रामा जिला झाबुआ, में पेसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति, वन प्रबंधन एवं नियंत्रण समिति, पंचायत निधि समिति, के अधिकारों कार्य और जल जंगल जमीन को सुरक्षित रखने एवं विकासात्मक कार्य करने के लिए समझाया गया और ग्राम सभा गठन के समस्त बिंदुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें प्रशिक्षक वालंटियर राजेश सोयडा, नोडल अधिकारी, रेणु ठाकुर, पंचायत सचिव, शैलेंद्र शर्मा, रोजगार सहायक, नरवेसिंह भूरा, मोबिलाइजर, ममता मोरी, व ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे