25 जनवरी को जबलपुर में मुख्यमंत्री से जिले की मांग को लेकर मिलेंगे सिहोरावासी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 16 at 7.15.21 AM

 

सिलोंडी में होगी 22 जनवरी को आमसभा

सिहोरा जिला आंदोलन का 67 वाँ रविवार

जिला जबलपुर – गणतंत्र दिवस पर जबलपुर पहुँच रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिहोरा जिला की मांग को लेकर सैकड़ों सिहोरावासी 25 जनवरी की रात्रि मुलाकात करेंगे।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अपने आंदोलन के 67 वें धरने में यह घोषणा की।समिति ने कहा कि सिहोरा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से इस मुलाकात में संख्याबल के साथ शामिल होने की अपील की है।
22 जनवरी को सिलोंडी में आमसभा- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया और अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगले रविवार 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कटनी जिले के सिलोंडी में सिहोरा जिला के पक्ष में एक विशाल आमसभा होगी।सिलोंडी और आसपास के ग्रामों के सैकड़ो लोग शामिल होंगे।विदित हो कि सिलोंडी की कटनी जिला मुख्यालय से 90 किमी दूरी है जबकि सिहोरा मात्र 40 किमी है।सिलोंडी से कटनीआने जाने में जहां दिन भर व्यतीत हो जाता है वही सिहोरा के लिए सिलोंडी से सीधा एक घंटे का पहुंच मार्ग है।
रविवार के धरने में मानस तिवारी,सुशील जैन,अमित बक्शी,सियोल जैन,राजभान मिश्रा,नत्थू पटेल,सुखदेव कौरव,रामजी शुक्ला,पन्नालाल,नारायण कोल,अजय विश्वकर्मा सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment