स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भोजन किया-आंचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.46.47 PM 1

 

गणंतत्र दिवस पर कलेक्टर ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की

झाबुआ, गणंतत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, एसपी अगम जैन, जिपं सीईओं अमन वैष्णव दोपहर 1 बजे रोटला हायर सेकंडरी स्कूल पहुचे। यहां पर कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं बच्चों से प्रश्न किये। बच्चों केे अच्छे से जवाब देने पर कलेक्टर ने सराहना की।WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.46.47 PM
कलेक्टर सिंह एवं अतिथियों ने गणंतत्र दिवस पर हायर सेकंडरी रोटला में बालक-बालिकाओें के साथ मध्यान्ह भोजन किया व सभी को गणंतत्र दिवस की शुभकामना दी एवं साथ ही पौधारोपण भी किया। सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां पर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया गया। बच्चे भी अधिकारियों के साथ स्वादिष्ट भोजन खाकर बहुत खुश हुए।WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.46.46 PM
इस अवसर पर एडीएम एसएस मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग गणेश भाभर, एसडीएम सुनील कुमार झा, जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी वनडे, डीपीसी सिंगार, उप संचालक कृषि नगीन रावत, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, एमडीएम प्रभारी रमेश भूरिया, क्वालिटी माॅनिटर एमडीएम जिला पंचायत श्रीमती दिपीका रावत, बीईओ रामा, तहसीलदार रामा सुनील डावर, संस्था प्राचार्य रमेश परमार, सरपंच मदन भूरा, हाॅस्टल सुपरिटेंडेंट कर्मा हटीला सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment