400000 के गांजे के पौधे खेत मे मिले
मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई पूरे जिले में की जा रही है। जिले के समस्त थाना चौकी की पुलिस टीमें अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अलर्ट मोड पर कार्य कर सक्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
इसी अनुकरण में दिनांक 19 नवंबर 2022 को थाना रायपुरिया पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम चैनपुरा बेकल्दा पंचायत में गोपाल पिता शंभू निनामा उम्र 35 साल ने अपने खेत पर गांजे के पौधे उगा रखे थे जिस पर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपाल पिता शंभू निनामा निवासी चैनपुरा के खेत पर पहुंची। जहां पर खेत के बीचो बीच अवैध गांजे के 55 पौधे लगाए हुए मिले कुल वजन 40 किलो कीमत लगभग 400000/- रुपए के पाए गए, जिसे विधिवत जप्त किया। और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना रायपुरिया में NDPS एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त संपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी रायपुरिया, निरीक्षक राजकुमार कंसारिया, उप निरीक्षक उप निरीक्षक महावीर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक रियाज उल हक, सहायक उपनिरीक्षक फोदल सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक मुकेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक पवन चौहान, प्रधान आरक्षक लालु सिंगाड आरक्षक राजू रावत, आरक्षक मुकेश सिंगार, आरक्षक जितेंद्र अविनाश, जितेंद्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा।