कलेक्टर ने चिट्ठी लिखकर स्वच्छता का सुझाव देने वाले छात्र आशुतोष को दी शाबाशी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 19 at 10.38.03 PM 1

 

कलेक्टर से रू-ब-रू मिलकर खुशी से फूला नहीं समा रहा आशुतोष

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को सी.एम. राइज स्कूल कटनी के कक्षा नौ मे पढ़ने वाले छात्र आशुतोष माणके से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की और स्वच्छता के प्रति उसकी जागरूकता की सराहना की। दरअसल पर आशुतोष ने शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूक न होने और सफाई कर्मियों एवं कचरा गाड़ी के ड्राईवरों को ससम्मान प्रशिक्षण दिलाने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था।
आधारकाप नई बस्ती निवासी आशुतोष माणके ने कलेक्टर को पोस्ट कार्ड लिखकर – शहर की कचरा गाड़ियों में गीला और सूखा कचरा के अलग-अलग डिब्बे है, फिर भी लोग इसके प्रति बिल्कुल जागरूक नही है। इसलिए सभी एम.एस.डव्ल्यू कार्यकर्ता, सफाई कर्मियों और कचरा गाडी के ड्राइवरों को सम्मान के साथ प्रशिक्षण दिलाने का सुझाव दिया। पोस्ट कार्ड मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद ,आशुतोष से मिलने की इच्छा जताई । कलेक्टर की ओर से आशुतोष को मिलनेे का संदेश मिलते ही
,वह सोमवार को अपनी बड़ी बहन आयुषी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। जहां कलेक्टर अवि प्रसाद ने धैर्य पूर्वक आशुतोष की बातें सुनी।WhatsApp Image 2022 12 19 at 10.38.03 PM उन्होने स्वच्छता का जीवन मे महत्व और जागरूकता के प्रति आशुतोष की व्यापक सोच की प्रशंसा की।
चिट्ठी पाकर हुई सुखद अनुभूति

कलेक्टर अवि प्रसाद ने आशुतोष का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ -साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी समझना जरूरी है। इसलिए आशुतोष का पोस्टकार्ड मिलने पर मुझे अत्यंत सुखद अनुभूति हुई। आशुतोष उर्जावान एवं परिपक्व विचार के छात्र है। स्वच्छता के प्रति इनकी जागरूकता प्रशंसनीय है।

आशुतोष बने ब्रांड एम्बेस्डर व स्वच्छता दूत

कलेक्टर श्री प्रसाद ने आशुतोष की समझ और विचारों को सुनने के बाद स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ब्रांड एम्बेस्डर व स्वच्छता दूत बनाने का प्रस्ताव दिया। जिसपर आशुतोष ने सहर्ष सहमति प्रदान की।
फूला नहीं समा रहा आशुतोष

कलेक्टर से मिलने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे आशुतोष ने कहा कभी सोचा नहीं था कि पोस्टकार्ड लिखने भर से स्वयं कलेक्टर मुुझे मिलने बुलाएगें। कलेक्टर से मिलने के बाद उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज आशुतोष ने श्री प्रसाद की सहजता और विनम्रता की तारीफ करते हुए कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार दिन है।

Share This Article
Leave a Comment