खुलने से पहले ही बंद हो चुकी छुरी स्थित वंदना विद्युत कंपनी की एक चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया। दोनों विद्युत संयंत्रों पर करीब आठ हजार करोड रुपये का कर्जा होने की बात सामने आई है। बैंक ने इन संयंत्रों को अपने आधिपत्य में ले लिया है। संयंत्रों को बेचने के लिए नीलामी की प्रक्रिया की गई पर कोई खरीदार सामने नहीं आया।अब संयंत्र को डिस्मेंटल किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली के एक ठेका कंपनी को काम दिया गया है।
कोरबा में वंदना विद्युत संयंत्र की चिमनी की गई ध्वस्त-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
