गंगा दशहरा के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, किया दान पुण्य
धूमेश्वर धाम और गोलेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु —
भितरवार. गुरुवार 9 जून को गंगा दशहरा का त्योहार शहर सहित अंचल में, आस्था के साथ मनाया जा रहा है. सुबह होते ही कई लोग. पार्वती नदी के दियादाह घाट, और धूमेश्वर धाम स्थित सिंध नदी में स्नान करने पहुँचे। इसके बाद लोगों ने गोलेश्वर और धूमेश्वर महादेव मंदिरों में भुने हुए चने का सतुआ एवम आम, खरबूजा के फल का भगवान को भोग लगाया । और खुद इसका स्वाद लिया। आस्था का यह पर्व पूरे दिन चलता रहा । गंगा दशहरे के त्यौहार को देखते हुए सुबह 5 बजे से नगर एवं आसपास गांवों के लोग क्षेत्र के पंवाया गांव के पास सिंध नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध एवं प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर और नगर में पार्वती नदी के पास स्थित गोलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे। जहां मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पूर्व इन सभी श्रद्धालुओं ने पार्वती और सिंध नदी में आस्था की डुबकी लगाकर स्नान किया। और भगवान सूर्यनारायण को जल चढ़ाया और इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। और उन्हें भोग लगाकर धूमेश्वर मंदिर के महंत श्री अनिरुद्धवन महाराज और गोलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी विजयगिरी गोस्वामी को दान दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं नगर के कुछ लोग दाऊ धाम स्थित रामजानकी और राधाकृष्ण मंदिर और बानवारे हनुमान जी, प्राचीन बैकुंठ धाम के मंदिर पहुँचे। जहां उन्होंने विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना कर उनसे सुख शांति की कामना की।वहीं इसके बाद कई लोगों ने ब्राह्मण और मान्य धान्य को को सतुआ , दशहरी आम सहित अन्य सामग्री दान की।