नगरी निकाय आम निर्वाचन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठकआज-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

नगरी निकाय आम निर्वाचन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठकआज15 सितंबर को सांय 5:30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं नगर पालिका झाबुआ के सभी वार्डों के अभ्यर्थीयो को आमंत्रित किया गया है । झाबुआ 14 सितंबर, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पत्र दिनांक 14 सितंबर में नगरी निकाय आम निर्वाचन 2022 की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक दिनांक 15 सितंबर को सांय 5:30 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । बैठक में नगर पालिका परिषद झाबुआ के निर्वाचन हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाने के पश्चात , यह जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक झाबुआ , रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका झाबुआ, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि , अभ्यर्थी नगर पालिका परिषद झाबुआ के सभी वार्डों , को उक्त बैठक में उपस्थिति का पत्र अपर कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा जारी किया गया है ।
इसके अतिरिक्त इस पत्र में रिटर्निंग ,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर झाबुआ ,राणापुर, थांदला, पेटलावद को पत्र प्रेषित किया गया है कि आप अपने स्तर से भी उक्त बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment