नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पंहुचे देवघर, बाबा बैधनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना-आंचलिक ख़बरें- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 262

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पंहुचे देवघर बाबा बैधनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।*
देवघर:- नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार हेलीकॉप्टर से कुण्डा स्थित देवघर एयरपोर्ट पर पहुँचे। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय के साथ नीति आयोग के विशेष सचिव डॉ के. राजेस्वरा राव एवं उपाध्यक्ष महोदय के निजी सचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (झारखंड सरकार) के सचिव कृपा नंद झा उपस्थित थे। देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री,एसपी धनंजय सिंह व डीडीसी कुमार ताराचंद,एसडीएम दिनेश कुमार यादव ने उनका भव्य स्वागत किया।उपायुक्त ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार व अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया ।
इसके पश्चात नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार बाबा बैधनाथ मंदिर पहुँचे।मन्दिर पुरोहितों ने मंत्रों उच्चारण के साथ विधिवत संकल्प व बाबा बैधनाथ का दर्शन व पूजा करवाया।बाबा बैधनाथ की पूजा कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की। पूजा के उपरांत नीति आयोग के उपाध्यक्ष महोदय को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इसके दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बाबा मंदिर की सुविधाएं और व्यवस्था भक्तों के लिए अच्छी है और पर्यटन के क्षेत्र में देवघर जिले में अपार संभावनाएं है। भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 09 जिलों का चयन किया गया है। जिसमे देवघर जिले का चयन पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है। जिससे आने वाले दिनों में यहाँ और सुविधाएं बढ़ेगी। देवघर जिले के साथ झारखंड के सभी जिलों में काफी क्षमता है।

Share This Article
Leave a Comment