अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जिलाधिकारी को सौंपा विरोध पत्र।
सुलतानपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने फ़िल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार द्वारा निर्मित फ़िल्म “थैंक्स गॉड” में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान और उपहास किये जाने के विरोध में जिले के कायस्थ समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से विरोध पत्र सौंपा । कायस्थों का आरोप है कि फ़िल्म में भगवान श्री चित्रगुप्त जी को अपमान जनक स्थित में प्रदर्शित किया गया है। फ़िल्म में हीरो का रोल अभिनेता अजय देवगन अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर के इस कृत्य के विरोध में आगामी 23 सितंबर को इन सभी का पुतला फूंका जाएगा।