झाबुआ, 10 मई 2022। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की बालिका खिलाडियों ने 13वीं अण्डर 14 राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2022 दिनांक 07-08 मई 2022 को देवास में आयोजित की गई, जिसमें तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र की 02 बालिका खिलाडियों कु0 अंशिता सक्सेना एवं कु0 रिंकु खडिया ने इण्डियन राउण्ड विधा में भाग लिया । इस चैम्पियनशिप में कु0 अंशिता सक्सेना ने रजत पदक एवं कु0 रिंकु खडिया ने कांस्य पदक अर्जित किया एवं राजमुन्दरी आंध्रप्रदेश में 23-31 मई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिये चयनित होकर जिले को गौरान्वित किया हैं ।
बालिका खिलाडियों की इस उपलब्धि पर तीरंदाजी प्रशिक्षक जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोरोडे एवं बालिका खिलाडियों को कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनन्द वास्कले, जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम, सुबेदार कोमल मीणा, कुलदीप धाबाई आदि ने बधाई दी ।
बालिका तीरंदाजों ने पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment