भक्तजजनों एवं मंदिर समिति ने संत श्री एवं गादिपति का शाल-श्रीफल से किया भावभरा अभिनंदन
झाबुआ।, विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रामदेवरा से पधारे संत श्री खेतमलजी महाराज मप्र के झाबुआ जिले के श्री महाकाली माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में तीन दिनो तक रहकर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न रामदेवजी भक्तों से मुलाकात की एवं धर्म संबंधी चर्चा की। आसपास के मंदिरों का भी भ्रमण किया एवं वहां की व्यवस्था देखी तथा श्री रामदेवजी महाराज के दर्षन लाभ लिए।
जानकारी देते हुए गादीपति सतीश अजनार ने बताया कि बताया कि महाराज श्री संपूर्ण भारत का भ्रमण कर रहे है। इसी बीच वह मप्र के आदिवासी अंचल झाबुआ में भी पहुंचे। यहां आपने माताजी मंदिर में विश्राम किया एवं अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर जाकर धर्मावलंबियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अजनार ने बताया कि महाराज श्री ने पारा के प्राचीन श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिए। जहां पर मंदिर के पूजारी बाबूदास बैरागी एवं तन्मय बैरागी ने उनका शाल-श्रीफल से सम्मान किया। वहीं इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर विश्व मंगल हनुमानजी के दर्षन किए। इस दौरान वहां के प्रमुख शेकू रावत, मनोज सोनी, मनोहरसिंह डोडिया ने भी महाराजजी का शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया। बाद श्री महाकाली मंदिर धाम बखतपुरा में मंदिर समिति की ओर से आपका शाल-श्रीफल भेंट भावभरा स्वागत किया गया। इस दौरान महाकालिका माता मंदिर के गादीपति सतीश अजनार, जितेंद्र प्रजापत चेतन कहार, अशोक बलसोरा हेमेंद्र प्रजापत, राहुल कहार रोनक विश्वकर्मा, मानसिंह गहलोत, राहुल, रिंकू गहलोत तन्मर्य बैरागी, अंकित राठौर आदि ने संत श्री से भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गादिपति अजनार का भी किया गया सम्मान
कालिका धाम के गादीपति सतीश अजनार की कार्यकुशलता एवं सनातन संस्कृति के लिए हमेशा समर्पित रहने के दृष्टिगत सतीश अजनार को रामदेवरा समिति की ओर से संत श्री के सानिध्य में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के साथ सनातन संस्कृति को हमेशा आगे बढ़ाने और धर्म कार्य में सदैव अग्रणी रहने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मंगल कामना की। संत श्री ने तीन दिनों जिले के अनेक स्थानों का भ्रमण एवं भक्तजनों से चर्चा बाद यहां से अगले गतंव्य स्थल के लिए प्रस्थान किया।