सबकी योजना, सबका विकास’’ अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में पांच चरणों में चल रहा प्रषिक्षण कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 18 at 6.37.35 AM

 

9 विषयों पर मास्टर ट्रेनर दे रहे जानकारी, सत्रवार चल रहा प्रषिक्षण

झाबुआ। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देष पर एवं जनपद पंचायत झाबुआ सीईओ अर्पितकुमार गुप्ता के मार्गदर्षन में ‘‘सबकी योजना, सबका विकास’’ अंतर्गत प्रषिक्षण कार्यक्रम का पांच चरणों में आयोजन हो रहा है। जिसमें मास्टर ट्रेनर ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय कर्मचारियों को प्रषिक्षित कर रहे है।
प्रषिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमोदी हरू भूरिया एवं उपाध्यक्ष शीला भूरिया द्वारा भी उद्बोधन देते हुए उपस्थित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को गांवों में योजनाओं के तहत पूरी मुष्तैदी से कार्य कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने में भी विषेष सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देषित किया। प्रथम चरण 9 से 11 जनवरी, द्वितीय चरण 12 से 14 जनवरी एवं तृतीय चरण 16 से 18 जनवरी तक चलेगा। आगामी चैथा चरण 19 से 21 जनवरी तथा पांचवा अंतिम चरण 23 से 26 जनवरी तक संचालित होगा। जिसमें 9 विषयों पर मास्टर ट्रेनर एवं नोडल अधिकारी एलएस अजनार, देवराम शिंदे एवं ए ओहारी झाबुआ जनपद अंतर्गत सरपंचों के साथ सचिवो, ग्राम रोजगार सहायक, मोबाईलजर, आषा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह अध्यक्षों, सीआरपी आदि को गांवों में किस तरह योजनाओं में कार्य किया जाए, ताकि शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिल सके, इस बारे में मार्गदर्षित कर रहे है तथा विस्तृत जानकारी दे रहे है। प्रषिक्षण अलग-अलग सत्रों में रखा जाकर गांवो में कार्य करने के तौर-तरीके सिखाएं जा रहे है। प्रषिक्षण कार्यक्रम का समय दोपहर 11 से शाम 4 बजे तक रखा गया। जिसमें विषेष सहयोग जनपद पंचायत झाबुआ के अधिकारी-कर्मचारी भी प्रदान कर रहे है।

Share This Article
Leave a Comment