लोकेशन~थान्नेर सेक्टर सनोटी जिला विदिशा
दिनांक एक मई को बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के थान्नेर सेक्टर के ग्राम सनौटी में सेक्टर मीटिंग रखी गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जानकी प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष, बसपा जबीं उल्ला खान, जिला उपाध्यक्ष विदिशा बसपा, अकैसिंह विधानसभा उपाध्यक्ष, आनंद सिंह, तुलाराम बौद्ध, घनश्याम, रघुवीर सिंह, जितेन, गांव के सभी सदस्य एवं महिलाएं शामिल हुई।