प्रभारी मंत्री डा कुंवर विजय शाह ने रामनगर विकास खंड के सेमरिया गांव में वाण सागर के बैकवाटर क्षेत्र में बन रहे रामनगर सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजना के इंटकवेल,पम्प हाउस, कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई परियोजना कार्यों के विलंब पर जलसंसाधन विभाग और कार्यकारी एजेंसी जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की। प्रभारी मंत्री डा शाह ने कहा कि जिले के परियोजना कार्यों की प्रगति की समीक्षा वह स्वयं प्रतिमाह करेंगे।इसी प्रकार कलेक्टर इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह करेंगे। प्रभारी मंत्री डा शाह ने रामनगर सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजना को हर हाल में अक्टूबर 2023 तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं।