निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर के द्वारा व्यवस्था का जायजा लिया
झाबुआ 30 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, निर्वाचन प्रेक्षक एस.एस.राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा द्वारा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड मेघनगर के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनांक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर अंकिता प्रजापति एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार थांदला शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में किया जा रहा था।
मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो, इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। मिश्रा द्वारा यहां के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
इस दौरान एसडीओपी थांदला आर.एस.राठी, सीईओ जनपद पंचायत अंतरसिंह डावर, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद नायक, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर रविन्द्र सिंह, उपयंत्री एस.के. तिवारी, प्राचार्य थांदला एस.एन.श्रीवास्तव, टीआई मेघनगर तुरसिंह डावर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।