नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण हेतु अधिकारियो/कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झाबुआ 03 जून ,2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक 151/स्था.निर्वा./2022 द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण हेतु अधिकारियो/कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। मास्टर ट्रेनर्स डॉ. रविन्द्रसिंह प्राध्यापक, शा.पी.जी. महाविद्यालय झाबुआ, एल.एस.चौहान व्याख्याता शा.उत्कृष्ट मा.वि. झाबुआ, एस.के. तिवारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, हरीश कुण्डल उच्च मा.शिक्षक शा.उत्कृष्ट मा.विद्यालय झाबुआ, अजय कुशवाहा उच्च मा.शिक्षक शा.उत्कृष्ट मा. विद्यालय झाबुआ, योगेश गुप्ता पी.टी.आई शा.उ.मा.वि.झाबुआ एवं कुलदीप धबाई पी.टी.आई. शा.उ.मा.वि.रातीतलाई झाबुआ को कम्प्यूटर आपरेटर एवं तकनीकी संबंधित समत कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण हेतु 49 अधिकारियो/कर्मचारियों को विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स समस्त विकासखण्ड/जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिनांक 04 जून, 2022 को प्रातः 11ः30 बजे शा. उत्कृष्ट मा.वि.झाबुआ में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण

Share This Article
Leave a Comment