नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा नगर परिषद मेघनगर आम निर्वाचन 2022 के अंतिम दिवस सभी आवेदन सही पाए गए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 20 at 3.59.04 PM 1

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे

झाबुआ, 20 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर परिषद मेघनगर के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकिता प्रजापति ने बताया कि आज 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) के अंतिम दिवस 93 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। सभी अभ्यर्थियों के आवेदन संवीक्षा में सही पाए गए है।
अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारिख 22 जून बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।
आज नाम निर्देशन पत्र के लिए जनपद पंचायत मेघनगर परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे एवं यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शीता से कार्य करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी भय एवं दबाव में कार्य नहीं करें, आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके साथ है।
इस दौरान तहसीलदार रविन्द्र चौहान, मेघनगर थाना प्रभारी तुरसिंह डावर, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment