जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत जिले में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेंलन में अधिक से अधिक कन्याओं को लाभांन्वित किये जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले में कार्यरत एनजीओऔर सामाजिक कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए। जिससे अधिक से अधिक कन्याओं के विवाह योजनांतर्गत कराये जा सके । कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अधिक कन्याओं के विवाह कराये जाने वाले एनजीओ को सम्मानित करने कहा गया ।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांकगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती साधना कमलकांत परस्ते, ज्ञानेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी , अमित कुमार दुबे, समग्र संयोजक तथा सामाजिक कार्यकर्ता आराधना तिवारी, प्रीति सेन, निशा चटर्जी, रेखा अंजू तिवारी (अधिवक्ताा), गीता जोशी, ममता गर्ग, आभा गुमास्ताू, मनीष माधवानी, शशि दुबे, दिवांशु अग्रवाल, दीपा बैनर्जी, सिस्टमर स्टैाला तथा अन्य् सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।