मैहर में प्रचुर मात्रा में लाइमस्टोन मिलता है जिसके चलते मैहर में 3 बड़े सीमेंट प्लांट स्थापित है जहां पर वैध व अवैध तरीके से खनन कर इन सीमेंट प्लांटओं को रॉ मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है इन प्लांटों में से एक एमपी बिरला परफेक्ट की खदान सडेरा में स्थित है जहां पर एमपी बिरला परफेक्ट के द्वारा कई एकड़ वन्य भूमि में भी उत्खनन किया जा रहा है वन्यभूमि पर लगे हजारों सागौन के वृक्ष की अंधाधुंध कटाई भी की गई है जिसके चलते वन्य संतुलन भी बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है एमपी बिरला परफेक्ट के द्वारा वनयभूमि अवैध तरीके से खनन के बाद वन्यभूमि में खनन स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया है इसी तरह वार्ड नंबर 21 मैं तालाब के सामने जो लील जी बांध की थी सूत्रों के अनुसार कुछ लोग लील जी बांध की रसीद दिखाकर आवास की राशि स्वीकृत करके उसमें कई लोग मकान व खेती कर रहे हैं जबकि वह सरकारी जमीन है मैहर की प्रशासनिक व्यवस्था वार्ड नंबर 21 जो शासकीय जमीनों से भरी पड़ी है अगर सरकार इस ओर ध्यान देगी शासकीय जमीन अतिक्रमणकारियों से बच जाएगी ऐसे में मध्य प्रदेश के वन मंत्री व सतना जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है यह देखने लायक होगा।