अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ को मिला ‘मोस्ट डेकोरेटेड स्कूल’ अवार्ड-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 21 at 3.55.18 PM

 

एमसीएस,नई दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “गोवा उत्सव” मे आज अंतिम दिन देशभर से आए विद्यालय के संचालक गणों के बीच में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ को मोस्ट डेकोरेटेड स्कूल का अवार्ड का प्रदान किया गया।

एमसीएस के डायरेक्टर क्षितिज भसीन द्वारा अंकुरम के फाउंडर एवं डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे एवं डॉ चारुलता दवे को उक्त अवार्ड रविंद्र भवन, कुड़चड़े, गोवा मे प्रदान किया गया।WhatsApp Image 2023 01 21 at 3.55.17 PM

विद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश लिमय,समस्त स्टॉफ,डॉ अरविन्द दातला,पियूष गादिया, राधेश्याम पटेल,डॉ वैभव सुराणा, ललित वैरागी, अलका दातला,हंसा गादिया, दीपाली पटेल,स्वाति सुराना, लेखा बैरागी, परिजनों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय संचालको को बधाई प्रेषित की गयी।

Share This Article
Leave a Comment