सुपर कोप बनकर राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ पालन भी करवाया
देखने वालों ने युवा मित्रों के कर्तव्य निष्ठा की सराहना की
झाबुआ। पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्षन में पिछले दिनों 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस बीच एसपी एवं एएसपी के निर्देष पर ही ट्राफिक प्रभारी झाबुआ अनिल बामनिया ने शहर की ट्राफिक व्यवस्था को ओर अधिक सुचारू करने तथा कई बार शहर में बड़े आयोजन अधिक होने से ट्राफिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी उक्त कार्यों में लग जाने से शहर के बाजारों की व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु करीब 18 ट्राफिक पुलिस मित्र बनाए गए। जिन्हें बकायदा ड्रेसेस के साथ सिटी और बेंत आदि भी प्रदान किए गए है।
उक्त युवा पुलिस मित्र भी अपनी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रदर्षन करते हुए जब-जब भी ट्राफिक पुलिस द्वारा उन्हें शहर में कहीं भी ट्राफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए किसी भी समय आमंत्रित किया जाता है, तो वह अपनी सेवाएं देने हेतु तत्पर रहते है। बकायदा इन्हें शहर की ट्राफिक व्यवस्था का मेनजमेंट कैसे किया जाए, इसका प्रषिक्षण भी दिया गया है, जिसका अब यह मौके पर सुंदर प्रस्तुतिकरण भी कर रहे है। युवा होने के साथ कार्य क्षमता अधिक होने तथा लग्नशील और नया कुछ सीखने की ललक के चलते उक्त युवा पुलिस मित्र अपनी कर्तव्य परायणता अर्थात ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से एवं चपलता से निर्वहन भी कर रहे है। जिससे ट्राफिक पुलिस को भी शहर की ट्राफिक व्यवस्था को मेनेजमेंट करने अर्थात सुधार लाने और सुचारू करने में काफी सुविधा मिल रहीं है।
रविवार को हाट बाजार के दिन बखूबी संभाली व्यवस्था
29 जनवरी, रविवार को प्रायः हाट बाजार का दिन रहता है एवं बाजारों में शहर के साथ जिले के विभिन्न स्थानों से लोगों का विभिन्न वाहनों के माध्यम से खरीददारी हेतु आवागमन होने के दृष्टिगत तथा रविवार को विभिन्न आयोजन के दृष्टिगत ट्राफिक प्रभारी अनिल बामनिया एवं सूबेदार विजेन्द्रसिंह मुजाल्दा ने शहर के मुख्य बाजारों में ट्राफिक व्यवस्था चुस्त-दुरस्त रखने हेतु इन युवा ट्राफिक पुलिस मित्रों की सेवाएं ली। इन युवा मित्रों ने शहर के प्रमुख स्थानों राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ तिराहा, बाबेल चैराहा आदि स्थानों पर अपनी निर्धारित ड्रेस, गले में सिटी और हाथ में बेंत के साथ खड़े रहकर बखूबी ट्राफिक मेनेजमेंट किया।
यातायात नियमों की जानकारी के साथ पालन भी करवाया
इन युवा पुलिस मित्रों ने राहगीरों से सड़क किनारे चलने के साथ दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी होने पर ऐसा नहीं करने, चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट नहीं होने पर सीट बेल्ट लगवाया। रोंग साईड से वाहन नहीं प्रवेश करने से रोकने के साथ वाहन धीमी गति से चलाने, वाहनों में सायलेंसर ज्यादा तेज नहीं लगाए जाने आदि की बखूबी जानकारी देकर पालन करवाया। कुछ देर के लिए इन युवा मित्रों की उत्कृष्ट सेवाओं को देखकर राह चलते लोग और आसपास के दुकानदार भी अंचभित हुए और उनके इस कार्य की सराहना भी की। करीब 3-4 घंटे इन युवा मित्रों ने ट्राफिक को कंट्रोल किया। जनचर्चा में यह भी रहा कि यदि इन्हें इसी तरह शहर में मुख्य तिराहों-चैराहों और प्रमुख बाजारों में ट्राफिक व्यवस्था में सुधार की कमान सौंपी जाए, तो काफी हद तक शहर की ट्राफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिल सकता है।