पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों कि यमुनोत्री के बस हादसे में हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे में यात्रियों की बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है, सूत्रों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर, एसडीआरएफ के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी बस, उत्तरकाशी ज़िले के दमटा के पास खाई में गिर गई। 17 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं। शिवराज सिंह चौहान उत्तरकाशी पहुंच गए हैं, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने तीर्थयात्री के लिए में ट्वीट के जरिए शोक संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के लिए आदेश दिए हैं.

 

Share This Article
Leave a Comment