चित्रकूट। 7 मई को राज्य मंत्री सहकारिता जे पी एस राठौर जी के निर्देशानुसार जनपद चित्रकूट के विकासखंड कर्वी में इफको नैनो तरल यूरिया पर आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमे 88 किसानों की उपस्थिति के साथ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष( अशोक जाटव ज),जिला कृषि अधिकारी(राजपति शुक्ला),सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता नरेन्द्र सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. एवं कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा के कृषि वैज्ञानिक मनोज कुमार द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। और मुख्य अतिथि द्वारा नैनो यूरिया उपयोग को बढ़ावा देने के साथ नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया, ताकि प्रतेक कृषक को नैनो तरल यूरिया की जानकारी मिल सके। गोष्ठी में किसान यूनियन के तहसील प्रभारी शैलेन्द्र कुमार एवं ब्लाक प्रभारी नरेश सिंह आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का आयोजन इफ्को जिला प्रबंधक शिवम तिवारी एवं व्यवस्था नीरज कुमार सहायक विकास अधिकारी कर्वी द्वारा कुशलतापूर्वक संपादित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट