मकर सक्रांति उत्सव पर केशव विद्यापीठ के बच्चों द्वारा खिचड़ी दान-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 13 at 4.29.53 PM

संस्था केशव विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर होने वाले खिचड़ी दान उत्सव हेतु सामग्री का संग्रहण किया गया। मकर सक्रांति के अवसर पर दान देने की प्राचिन परम्परा रही है। इसके निमित्त छात्रों को कुछ दिन पूर्व ही सूचना दी गई थी जिसके बाद छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा रूची दिखाते हुए अपने-अपने घरों से खिचड़ी हेतु सामग्री दान की गई जो 2 क्विंटल के आसपास थी, जिसे आज वनवासी कल्याण आश्रम, झाबुआ मे निवासरत बच्चों के उपयोगार्थ प्रदान की गई।WhatsApp Image 2023 01 13 at 4.29.52 PM
संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने बताया कि श्रृद्धापूर्वक किया गया दान धन को पवित्र करता है। निःस्वार्थ सेवा और सहयोग की भावना मानवता व संवेदना को जीवंत रखती है। विद्यार्थियों में दान और परोपकार की भावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से समय-समय पर संस्था द्वारा इस प्रकार के पुनित कार्य विद्यार्थियों से करवाये जाते है।
इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका मनीषा डोडियार, नरेन्द्रसिंह पंवार, सुभम राव, भरत कपिस के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment