कटनी में पहली बार महाकाल भैरव अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 श्री प्रोफेसर आचार्य द्वारिकानंद गिरी जी भारतीय कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी से मिलेंगे अमेरिका से प्रवास अप्रैल दिनांक 27/04/22 को दिन बुधवार को कटनी में होने वाला है।
पूज्य श्री सनतान धर्म का साइंटिफिक प्रचार करते करते हुए गुरु विश्वात्मा जी की दैवीय प्रेरणा से कटनी को सनातन धर्म के प्रचार का अपना मुख्य केंद्र बनाएंगे।
विशाल संत समूह पहुंचने वाला है माँ भद्रकाली के दरबार के दर्शन कर 27 अप्रैल को ही बरही पूर्णेश्वरी माता मंदिर देश के प्रसिद्ध और नामचीन संतों का भी आगमन हो सकता है।