अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून-2022 को ”मानवता के लिए योग“ थीम पर जिला जेल झाबुआ में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 21 at 7.15.15 PM

 

झाबुआ,21 जनू, 2022। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून-2022 को ”मानवता के लिए योग“ थीम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में जिला जेल झाबुआ में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन तथा न्यायालय परिसर झाबुआ में न्यायालयीन कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए योग शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन एवं सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी के निर्देशन में सपंन्न हुआ। शिविर में बंदियों के लिए सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, अनुलोम-विलोम आदि आसन आयुष विभाग झाबुआ से डॉ. के.एस. बारिया एवं अजय बारिया द्वारा कराया गया। योग शिविर में सोलंकी द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी लोग अपने दिनचर्या में नियमित योग व्यायाम को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए योग थीम सिद्धांत पर अमल करते हुए प्रतिदिन योग अभ्यास से शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है और सभी प्रकार क संक्रमण से मुक्त होकर ईम्युनिटी पॉवर बढ़ती है। महिला बंदियों के लिए भी महिला टीचर के द्वारा योग करवाया गया शिविर में महिला बंदियों को ध्यान योग के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से निरोगी रहने के संबंध में महिलाओं बंदियों को जागरूक किया एवं अनेक प्रकार के अभ्यास करवाये। उक्त योग शिविर में उप अधीक्षक राजेश विश्वकर्मा, सहायक अधीक्षक भीमसिंह रावत, जेल स्टाफ एवं महिला/पुरूष बंदी उपस्थित रहें।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।WhatsApp Image 2022 06 21 at 7.15.14 PM

Share This Article
Leave a Comment