खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में जीते पदक-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 13 at 10.01.58 PM 1

कराते एसोसिएशन आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त 6 बारियर ऑल इंडिया कराते राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस मथुरा उत्तर प्रदेश में हुआ जिसमें अमेच्योर कराते एसोसिएशन मध्य प्रदेश की कराते टीम के साथ दतिया जिले के कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते टीम कोच से सेंसई विनय भार्गव ने बताया कि जिले के कराते खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन दोहराते हुए कई पदों पर कब्जा किया ।WhatsApp Image 2022 10 13 at 10.01.58 PM *जिसमें मान्या श्रीवास्तव एवं अमय* कटारे नें स्वर्ण सुयश राजा गुर्जर, देवांश भगत हर्षिता शर्मा वंश गुबरेले ने रजत तथा प्रिंस कुशवाहा स्वास्तिक मिश्रा संजना ताम्रकार शक्ति पाइक एवं अभिमन्यु ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया *मान्या श्रीवास्तव ने 14 -15* वर्ष आयु* समूह के 45 किलोग्राम वजन वर्ग में सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल एवं फाइनल में असम की खिलाड़ी को पराजित किया और स्वर्ण पदक जीता* खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं दतिया आने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

Share This Article
Leave a Comment