आलीराजपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2023 हेतु बीएलओ स्तर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है। निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं उप जिला निव अधिकारी सीएल चनाप आम्बी, उमराली, कुंड छकतला, बडी उतावली, आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटाने, इपिक कार्ड से आधार नंबर जोड़ने संबंधित चर्चा की।
दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
![दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग 1 logo](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2019/11/logo.jpg)