माताजी का चल समारोह निकालने के बाद मां की घट स्थापना की-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 13

झाबुआ के समीप गुजरात बॉर्डर पर पिटोल में
माताजी का चल समारोह निकालने के बाद मां की घट स्थापना की

करोना काल के बाद इस वर्ष पुनः बड़े ही धूमधाम से राधा कृष्ण मंदिर से नवयुवक मंडल द्वारा, चल समारोह निकाला गया. इस चल समारोह मे पिटोल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। पिटोल के अलावा गुजरात राज्य के ग्रामीण अंचलों के लोग भी शिरकत करते हैं, इस चल समारोह को सफल बनाने के लिए, नगर के सभी समाज जनों द्वारा सहयोग राशि देकर, नगर की गौरवमई परंपरा को जीवित रखा गया है। इस चल समारोह का भव्य रूप देने के लिए, बाहर से कलाकारों को बुलाया जाता है. जिससे अलीराजपुर जिले की टिपरी डांस के कलाकार गुजरात के छालों से ढोल ताशे वाले, वही राजगढ़ सरदारपुर से शानदार अखाड़ा की कला वाजी करने वाले, अखाड़े के लोगों को बुलाया जाता है. प्रतिवर्ष अलग-अलग प्रकार के कलाकारों को बुलाकर, इस चल समारोह को भव्य बनाया जाता है, इस बार पिटोल गांव के पास के गांव नांगल खेड़ी के युवा उभरते आदिवासी गायक कलाकार, अखिलेश मचार द्वारा, शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी गई. इस समारोह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए, नगर के सभी समाज द्वारा जगह-जगह पानी की व्यवस्था फूलों से स्वागत किया जाता है। यह चल समारोह राधा कृष्ण मंदिर से चलकर पिटोल के हर मोहल्ले में, भ्रमण कर वापस राधा कृष्ण मंदिर पर आकर समाप्त हो जाता है. इस समारोह का मुख्य आकर्षण गोधरा से लाई गई, माता रानी की मूर्ति है। भक्ति में माता जी की शानदार मूर्ति को विराजित कर संपूर्ण नगर में दर्शन लिए घुमाया जाता है. जहां जहां से यह चल समारोह गुजरता है, वहां से स्वागत किया जाता है.

Share This Article
Leave a Comment