धार्मिक कट्टरता की घटनाओं के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट: देश में बढ़ रही धार्मिक कट्टरता की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले में जगह-जगह प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामशरण तिवारी व बजरंग दल के जिला संयोजक अजय यादव के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कार्यकताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक अजय यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश भर में जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजना बनाकर हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे हैं। धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण कई स्थानों पर कफ्र्यू लगाना पड़ा। हिन्दू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या की गई। कुछ नेताओं के बयानों को आधार बनाकर हिन्दू घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस बल पर भी हमले हुए। कई लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। कानून को इन जेहादियों ने मजाक बना दिया है। कहा कि संपूर्ण देश का हिन्दू समाज इन हमलों से आहत और आक्रोशित भी हैं। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर अभिषेक, राजेंद्र त्रिवेदी, हरि ओम, अमित, रमेश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।