छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगाया मौत को गले-आँचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 09 at 4.54.27 PM

 

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की जहाँ पर उसकी हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।छात्रा ने कई बार अपने घर वालो को छेड़छाड़ को लेकर शिकायत की लेकिन दुनिया वालो के बदनामी के डर से कुछ भी नही बोले । छेड़छाड़ के आरोपी अमित पटेल दबंग किस्म का है जिसका विरोध करने की हिम्मत छात्रा के परिजन नही कर सके और उल्टा छात्रा को समझाने में लग गए ।जिससे आहत होकर छात्रा ने मौत को गले लगाना बेहतर समझा ।तीन दिन अस्पताल में मौत जिन्दगी से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई ।

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को यह उम्मीद थी कि घर वाले उसकी परेशानी को समझेंगे लेकिन जब छात्रा ने अपने घर वालो को बताया कि अमित पटेल उसके साथ आये छेड़छाड़ करता रहता है तो उसके घर वालो ने चुप्पी साध ली और छात्रा को समझाने लगें की आरोपी अमित पटेल दबंग किस्म का है उससे दूरी रहो तो हम सबके लिए सही रहेगा ।इतना सुनने के बाद छात्रा का सब्र जबाब दे गया ।आखिर थक हारकर उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा और फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की जिसमे उसकी हालत खराब होने पर छात्रा के परिजनों ने उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर तीन दिन मौत जिन्दगी से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई।छात्रा की मौत होने के बाद उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया अब छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए उसके माता पिता आगे आये है ।
छात्रा की माँ ने बताया कि आरोपी अमित पटेल दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसके कारण उसकी बेटी अब इस दुनिया मे नही रही ।बेटी के जीते जी उसे इंसाफ नही दिला सके उसके मरने के बाद उसे इंसाफ दिलाएंगे ।आरोपी को सज़ा दिलाने के लिए हर लड़ाई के लिए हम तैयार है चाहे कोई जतन करना पड़े ।

छात्रा की मां ने यह भी बताया कि आरोपी अमित आये दिन रास्ते मे उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता था औऱ छात्रा को धमकी देता थी कि उसने अगर किसी को बताया तो उसके माता पिता को जान से मार देगा ।जिसके उनकी बेटी डरी सहमी रहने लगी। यहां तक कई बार वो कांपने भी लगती थी ।हम लोगो ने उसे काफी समझाया कि वो डरे नही ।लेकिन यह किया पता था उनकी बेटी इस तरह से छोड़कर चली जायेगी।

एएसपी व सी ओ तृतीय साद मियां खान ने बताया है कि छात्रा के परिवार वालो ने छात्रा की मौत की सूचना दी थी ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।जांच में जो तथ्य व सक्ष्य सामने आएंगे उसी आधार आगे कार्यवाही की जाएगी ।

Share This Article
Leave a Comment