झाबुआ , कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी राकेश कनेरिया मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 12 दिसंबर 22 को किए गए, आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान थांदला में 01 डंपर वा 02 डंपर पेटलवाद में रेत खनिज ओवरलोडिंग कर अवेध परिवहन व कल्याणपुरा में 01 डंपर बिना वैध पारपत्र के डंपर क्रमांक क्रमशःद्वारा MP11H0988, GJ18BT2766, GJ18BT2921, GJ20X9638 वहीं पारा में 02 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना न में खनिज रेत अवेध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर क्रमश:पुलिस थाना प्रभारी थांदला ,थाना प्रभारी पेटलावद की अभिरक्षा में रखा गया। ।इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।