कौशल विकास जागरूकता वैन को झण्डी दिखाकर किया रवाना-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 1.58.56 PM

 

चित्रकूट। 11 मई को मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी द्वारा जागरूकता वैन को विकास भवन परिसर से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह वैन दो दिन जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर नुक्क्ड नाटक के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आई0टी0आई करने के फायदे, कौशल विकास का कोर्स करने के बाद रोजगार इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने टीम के सदस्यों से यह भी कहा कि जनपद में प्रचार-प्रसार के दौरान बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट एवं जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त जनपद में ही सृजित होने वाले विभिन्न रोजगार के अवसरों के विषय में भी लोगों को बतायें। प्रचार वाहन के साथ श्री विभोर शुक्ला एम0जी0एन0 फैलो भी साथ रहेगें जो विभिन्न स्थानों पर एकत्रित इच्छुक युवक/युवतियों से सूचना एकत्र करेंगे जिसका उपयोग प्रशिक्षण हेतु बैच बनाने के लिए किया जा सकता है। इस अवसर पर आर0के0 त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, वी0के0 तिवारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 एवं विकास भवन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment