गौरव दिवस की हुई शुरुआत सभी पंचायतों में मनाया जाएगा
जनपद सीईओ दिलीप जैन हुए शामिल
बैरसिया:: जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जमूसर खुर्द में ग्राम पंचायत का गौरव दिवस बुधवार को हर्सोल्हास से मनाने की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में दूसरे दिन लोक गायकों द्वारा शहनाई वादन, फाग गीत मंडली द्वारा फाग की प्रस्तुति रंगोली प्रतियोगिता बच्चियों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता सुंदरकांड आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया।
तीन दिवसीय इस ग्राम गौरव दिवस उत्सव में नागरिकों की सहभागिता एवं उत्साह देखने लायक था। सभी ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों को सम्मानित भी किया गया।
बैरसिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि बैरसिया जनपद की ग्राम पंचायतों के गौरव दिवस मनाने के संबंध में ग्राम सभाओं द्वारा तय की गई तिथियों में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तिथियां जारी की जा चुकी हैं। नियत तिथियों में भोपाल जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में बैरसिया जनपद सीईओ दिलीप जैन,जमूसर खुर्द पंचायत सरपंच राम बाबू मीणा,नोडल अधिकारी डॉ राजेश राज,डीईओ राजेंद्र गुप्ता,पंचायत सचिव खूबी लाल रोजगार सहायक सुरेंद्र मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।