ग्राम पंचायत औंझर की परिसंपत्ति को छति पहुंचाने वाले प्रधानाध्यापक के कृत्य से ग्रामीण परेशान
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व ब्लाक के अंतर्गत, ग्राम पंचायत औंझर के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में, प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र सिंह द्वारा पूर्व में निर्मित विधानसभा वोटर सेंटर के सामने, इंटरलॉकिंग खड़ंजा जिसकी नाप 24 गुणें 22 वर्ग फुट है, खुदवा दिया है, जिससे ग्राम पंचायत की परिसंपत्ति को क्षति पहुंचाया है।
जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल के बच्चों का उसमें गिरने का डर है ।ग्राम प्रधान पति फूलचंद का कहना है, मेरे ग्राम का स्कूल है शिक्षा समित है मुझे बिना सूचना दिए. पंचायती राज की परिषद का नुकसान किया है ।और ग्रामीणों का कहना है कि, प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र सिंह मिड डे मील में भी भ्रष्टाचार करते हैं. और हर हफ्ते 1 बोरी गेहूं अपने घर ले जाते हैं. और ग्रामीणों के कहने पर, प्रधानाध्यापक कहता है, मैं किसी को कुछ नहीं मानता और अपने राजनीतिक और अडियल नजरिए से ग्रामीणों को परेशान करता है। ग्राम प्रधान का कहना है कि, स्कूल परिसर में आगे साइड ईशान कोण में एक बड़े हाल बनवाने की जगह है, लेकिन प्रधानाध्यापक नेतागिरी के आगे किसी भी ग्रामीण को सुनने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत आऔझर की जनता का कहना है, कि ऐसे प्रधानाध्यापक को हमारे यहां से ट्रांसफर किया जाए, या तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए। और ग्रामीणों का कहना है की, यदि प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी करेगा, तो हम भी पूरे ग्राम वासी मिलकर के इसका विरोध करेंगे।

