अमानक धान खरीदी पर दो स्व-सहायता समूहों के अधिकारियों को नोटिस जारी-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
logo

 

जिला कटनी – समर्थन मूल्य पर बेगम स्व-सहयता समूह और बडे स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन के भीतर नॉन एफ.ए.क्यू उपज को अपग्रेड कराकर जवाब देना कहा गया है।

जिला उपार्जन समिति के सदस्यों द्वारा स्व- सहायता समूह द्वारा खरीदी गई धान का परीक्षण करने पर धान अमानक पाई गई। उल्लेखनीय है कि बेगम स्व-सहायता समूह द्वारा उपार्जन केन्द्र करेला क्रमांक एक एवं बडे स्व-सहायता समूह द्वारा उपार्जन केन्द्र हदरहटा क्रमांक एक मे कृषकों से धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिला उपार्जन समिति द्वारा निरीक्षण के दौरान दौनो खरीदी केन्द्रों मे अमानक धान पाये जाने पर महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष प्रीतू सिंह और पुष्पा जायसवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कि तीन दिवस मे नॉन एफ.ए.क्यू. उपज को अपग्रेड कराते हुए जवाब प्रस्तुत करे।

बेगम स्वसहायता समूह द्वारा अब तक 342 कृषकों से 28 हजार 644 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिनमे से 320 क्विंटल धान अमानक (नॉन एफ.ए.क्यू) होने से भंडारण स्थल पर सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट की गई है। धान रिजेक्ट होने की वजह से किसानों का भुगतान लंबित है। इसी प्रकार बडे स्व-सहायता समूह अब तक 266 कृषकों से 25 हजार 463 क्विंटल धान की खरीदी की गई जिसमे से 310 क्विंटल धान अमानक (नॉन एफ.ए.क्यू) होने से भण्डारण स्थल पर सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट की गई है इस वजह से कृषकों का भुगतान लंबित है।

इस विसंगति के लिए अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि क्यो न समूह को आवंटित उपार्जन केन्द्र निरस्त कर दिया जाये। समूह को प्राप्त होने वाले प्रासंगिक व्यय एवं कमीशन पर तत्काल रोक लगाई जाये। साथ ही स्व-सहायता समूह को महिला के लिए खरीदी कार्य के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाए। इस संबंध मे 23 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Share This Article
Leave a Comment