चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास खंड मऊ की ग्राम पंचायत बरगढ के प्राथमिक विद्यालय भाग एक के परिसर में जन चौपाल का कार्यक्रम किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि आम आदमियों के जीवन में सुधार लाने के लिए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और जनता के बीच में जाकर उनके सुझाव लेकर साझा किया जा रहा है तथा जो समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका संबंधित विभागों से निस्तारण भी कराया जा रहा है, उन्होंने उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला से कहा कि इस गांव की किस तरह की समस्याएं प्राप्त हुई है और क्या निस्तारण किया गया है अवगत कराएं, खंड विकास अधिकारी से कहा कि जिन लाभार्थियों के नाम विभिन्न योजनाओं में पात्रता सूची में है उनका ग्राम पंचायतों में अंकित अवश्य कराया जाए पंचायत सचिवालय में ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी बैठे तथा जिन कर्मचारियों अधिकारियों का जो ग्राम पंचायत निश्चित है वह सभी लोग बैठकर गांव के लोगों की समस्याएं सुने, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए इसमें 5लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज बीमारी का होता है वर्ष 2011 की सूची में जिनका नाम है तो पंचायत भवन व जन सुविधा केंद्रों पर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं उन्होंने कहा कि सभी लोग जन कल्याणकारी योजनाओं का आप लोग लाभ ले कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं जो लोग शेष हैं उन्हें आगे जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा राशन कार्ड में माह में दो बार नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है उसका भी लाभ उठाएं इसी प्रकार वृद्धा दिव्यांग व विधवा पेंशन का भी आप लोग लाभ लें खंड विकास अधिकारी से कहा कि पेंशन के लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराएं तथा जो पात्र लोग हैं उनके आवेदन भी कराया जाए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो दी जा रही है जिसमें अभी तक जनपद में 61 प्रतिशत किसानों ने ई केवाईसी कराया है शेष किसान भी अपना ईकेवाईसी जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से करा लें ताकि आपको समय से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि मिल सके, उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद पर अगर किसी को समस्याएं हो तो बताएं उसका भी तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई है उनके परिवार के लोगों को अभियान चलाकर वरासत दर्ज कराएं यह शासन से राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश है तथा भूमि संबंधी जो मामले हैं और इस समय खेत खाली है और फसल नहीं है तो पैमाइश कराया जाए इसी प्रकार बंटवारा हटबंदी के भी मामले निस्तारित करें, उन्होंने उपजिलाधिकारी से यह भी कहा कि जो चकरोड एवं अन्य शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे हैं उन्हें भी अभियान चलाकर हटाया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत उद्यान का निर्माण किया जा रहा है उसमें बड़े-बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इस पर प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाए जाने हैं जिसमें विभिन्न प्रजातियों के लगाए जाएंगे इसके अलावा हर गांव में हरिशंकरि के वृक्ष भी रोपे जाने हैं जिसमें पीपल बरगद पाकर लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि कल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा तो जहां पर अमृत उद्यान के अंतर्गत 75 पौधे रोपित किए जाएं वहीं पर हरिशंकरि के वृक्ष भी लगाए जाएं तथा उसका फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं ताकि वेबसाइट पर फीड करा कर शासन को सूचना उपलब्ध कराई जा सके, इसके अलावा हर परिवार में 10 पौधे अवश्य लगाएं तथा उसकी सुरक्षा व सिंचाई पर विशेष ध्यान दें पिछले 3 वर्षों में पूरे प्रदेश में वनावरण बढ़ा है अपने जनपद में भी वनावरण में वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि 14 जून से 21 जून तक विशेष अभियान चलाकर योग दिवस का कार्यक्रम योग प्रशिक्षकों के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लोगों बच्चों वृद्ध महिलाओं को शामिल करके कार्यक्रम आयोजित कराएं तथा 21 जून 2022 को वृहद कार्यक्रम योगा का मनाया जाए। इसी प्रकार हर घर तिरंगा 14 अगस्त 2022 से 21 अगस्त 2022 तक लगाया जाएगा हमारे देश के 75 वर्ष आजादी के हो गए हैं तो हम अपने देश व राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं सद्भावना के लिए तिरंगा हर घर में फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना तहसील आईजीआरएस की जो समस्याएं हैं उनका शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं थाना दिवस में निर्देश है कि भूमि, मकान संबंधी जो विवाद है तो थाना दिवस के ही दिन मौके पर जाकर निस्तारण करें जो भी निस्तारण हो वह वास्तविक हो इसका विशेष ध्यान दें क्योंकि शासन से रैंडम जांच गुणवत्ता की कराई जा रही है जो भी जांच कराएं वह गुणवत्ता परक हो तथा शिकायतकर्ता भी यह ध्यान दें कि शासकीय व्यवस्था को समझ करके ही समस्याएं रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को द्वितीय डोज, 15 से 17 वर्ष के भी जो लोग शेष हैं तथा 60 वर्ष आयु के अधिक वर्ग के लोगों को बुस्टर डोज लगाया जा रहा है उसको लगवाएं कोरोना के केस अभी नहीं है लेकिन अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आप लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं, उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊ से बी एच एस एन डी के कार्यों की जानकारी की उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सही तरीके से गांव में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से यह कार्य कराएं जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चों व किशोरियों के लिए यह कार्यक्रम चल रहा है आप लोग अवश्य जाकर लाभ ले वहां पर आयरन कैल्शियम की दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं उनका सेवन करें ताकि कुपोषण से बचा जा सके उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा सूखा राशन भी वितरित किया जा रहा है उसका भी आप लोग लाभ उठाएं तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जन चौपाल के दौरान उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, प्रभागीय वनधिकारी आरके दीक्षित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश शुक्ला, सचिव नारायण सचान सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही।