खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं बेड़ावली सेल्समैन की कारस्तानी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 31 at 6.20.56 PM 1

शिकायत कर्त्ता की शिकायत व पत्रकारो के आवदेन पर अधिकारी ने दिए पुनः जाच करने के आदेश

मेघनगर। झाबुआ जिले के मेघनगर के बेड़ावली शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पात्र हितग्राहियों को अनाज नही मिलने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद 27/12/2022 को कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी, एसडीएम मेघनगर व नायब तहसीलदार ग्राम बेड़ावली पहुँचे ओर खाद्यान्न वितरण की जांच की तो वही 28 तारिख को मेघनगर के ग्राम राखडीया मे कलेक्टर साहब के आगमन पर जिला कलेक्टर से बेड़ावली शासकीय उच्चित मूल्य की दुकान पर लोगो को राशन न मिलने को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया गया था जिसके बाद कलेक्टर साहब ने भी इस मामले को दिखवाने की बात कही थी। वही अगर खबरों की बात करे तो पत्रकारों द्वारा खबर 28/12/2022 तारिक शाम को ब्रांड कॉस्ट की गई थी जब कि जाँच टीम द्वारा एक दिन पहले यानी दिनांक 27/12/2022 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जांच करने पहुँची थी साहब जब कि खबर 28/12/2022 को चली थी और जांच टीम 27/12/2022 को गई थी। यहाँ अब सबसे बड़ा जांच का विषय हैं.? की खबर चली कब और जांच टीम जांच करने गई कब…? उस के बाद दिनांक 30/12/2022 को स्थानीय निवासी और शिकायत कर्त्ता कलसिंह मचार द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर के समक्ष उपस्थित हो कर एसडीएम मेघनगर को राशन न मिलने की बात से अवगत करवाया अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इस मामले में पुनःजांच करने का आश्वासन दिया तथा अगर राशन नही मिला है तो सम्बंधित सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।

एसडीएम को पत्रकारों ने करवाया अवगत

वही इस मामले को लेकर मेघनगर पत्रकारों द्वारा एसडीएम महोदय को अवगत करवाया गया व इस मामले की जांच करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिले के पीआरओ ग्रुप में पत्रकार दशरथ सिंह कट्ठा के विरुद्ध झूटी खबर पीआरओ के माध्यम से डाली गई है। जबकि दशरथ सिंह कट्ठा व अन्य पत्रकार साथी द्वारा 27 तारीख को ग्रामीण की शिकायत के बाद वहाँ पहुचे थे और ग्रामीणों की।शिकायत को कवरेज किया था ओर 28/12/2022 तारीख को उक्त खबर जिला कलेक्टर से इस मामले में वर्जन लेकर चलाई गई थी। किंतु कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा अपनी छवि को बचाने के लिए 27 तारीख को जाँच कर जिला कलेक्टर के सामने रख दी जबकि हकीकत कुछ और है वही आये दिन कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ऐसे समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकारों को धमकाता रहता है व अपशब्दों का प्रयोग करता रहता है।

मेघनगर थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग

मेघनगर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने व सेल्समैन बेड़ावली गौरसिंह पारगी द्वारा धमकी दिए जाने पर पत्रकारों में रोष का माहौल हैं जिसको लेकर तहसील पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले थाना प्रभारी मेघनगर तुरसिंह डाबर को पत्रकारों द्वारा ज्ञापन्न दिया गया व उचित कार्यवाही की मांग की

प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी ने दिया जाच का आश्वासन

इस मामले मे जिला खाद्य अधिकारी एन एल गर्ग द्वारा कहा गया कि शिकायत कर्त्ता द्वारा मुझे लिखित में शिकायत की इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी मेरे द्वारा एसडीएम मेघनगर को जाँच के आदेश दिये गए है और दोषी पर कार्यवाही की जायेगी

Share This Article
Leave a Comment