ईद और परशुराम जयंती को लेकर शांति समिति की मीटिंग आयोजित-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

Aanchalik Khabre
1 Min Read
bhiyes

 

एकता भाईचारे और सद्भावना की मिसाल जो नगर बागली में देखने को मिली काबिले तारीफ है। , तहसीलदार श्री सोनकर

 

बागली आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बागली थाना परिसर मैं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकरता के संग तहसीलदार विवेक कुमार सोनकर, थाना प्रभारी दीपक यादव ने आमंत्रित सभी समुदाय के लोगों से ईद एवं परशुराम जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा कर,

सद्भावना और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की,

मुस्लिम समुदाय की तरफ से इकबाल शाह ने ईदगाह पर नमाज के लिए समय की जानकारी देकर
ईदगाह पर पानी के टैंकर और सफाई की व्यवस्था के लिए कहा, इस पर नगर परिषद के कर्मचारियों को तहसीलदार श्री सोनकर ने पानी और साफ सफाई के लिए निर्देशित कर दिया ,
चर्चा के दौरान
बागली तहसीलदार विवेक कुमार सोनकर ने बागली के सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की तारीफ कर कहा मेरी बीस साल की नौकरी मैं एकता, भाईचारे ,और सद्भावना की ऐसी मिसाल देखने को नहीं मिली,

आयोजित शांति समिति में विधायक प्रतिनिधि कमल यादव वरिष्ठ अभिभाषक सूर्य प्रकाश गुप्ता ,प्रवीण चौधरी, मुकेश गुर्जर, देवेंद्र गोस्वामी, समता राठौर, इकबाल शाह हनीफ खान भुट्टो, तथा पत्रकार गण मौजूद रहे!

Share This Article
Leave a Comment