प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता पर विशेष फोकस, कार्य पूरा कराने लगातार करें फील्ड का भ्रमण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 5.55.57 PM

 

जिला कटनी – जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

सीईओ श्री गोमे ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पूर्णता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए और कहा एक सप्ताह तक सभी सुपरवाइजर संबंधित ग्राम पंचायतों में लगातार विजिट करते हुए हितग्राहियों से संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराएं और आवासों की पूर्णता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्लस्टर वार ग्राम पंचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर पीएम आवास की प्रगति बढ़ाने की आवश्यक कार्रवाई करें।

सीईओ श्री गोमे ने वर्ष 2021- 22 में प्रदेश में सर्वाधिक पीएम आवास पूर्ण करने की श्रेणी में कटनी जिले को तीसरे स्थान प्राप्त होने पर सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी और अच्छा कार्य करने पर सराहना भी की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान को लेकर शिकायतकर्ता से संपर्क कर संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराने, सुदूर सड़क और सीसी रोड की प्रगति की वर्षवार जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए सीसी जारी कराने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरी भुगतान अविलम्ब एनएमएमएस प्रणाली के माध्यम से कराने के भी निर्देश प्रदान किए।

सीईओ श्री गोमे ने शिकायतों की जांच स्थल निरीक्षण कर तथ्यात्मक व तकनीकी प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत करने, जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर का निर्माण जलभराव के अनुरूप निर्धारित मानकों का पालन करते हुए पूरा कराने, कार्यों का चयन करते समय आसपास के कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करने, ग्राम पंचायतों के अपूर्ण कार्यो को 15 जून के पूर्व पूरा कराने के निर्देश बैठक में दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी उदय राज सिंह सीईओ विनोद पांडेय,राजेश नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मां की बगिया का कार्य लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण कराएं

सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक से विकासखंड वार मां की बगिया कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा करते हुए समस्त बीआरसीसी को निर्देशित किया कि जिन शालाओं में मां की बगिया का कार्य नहीं हुआ है, स्वयं भ्रमण कर अभियान के तौर पर कार्यों को पूर्ण कराएं। लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी श्री गोमे ने बैठक में दिए। उन्होंने एमआईएस, आधार सीडिंग, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण एवं अन्य लंबित विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को मूंग वितरण को लेकर दुकान से उठाव के पूर्व गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी सीईओ श्री गोमे ने अधिकारियों को दिए।

Share This Article
Leave a Comment