बुरहानपुर और खंडवा नगर निगम में कांग्रेस की हार की बड़ी वजह ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम रही। बुरहानपुर में कांग्रेस की शहनाज बानो को 52281 वोट मिले और वह कड़े मुकाबले में भाजपा की अमृता यादव को मिले 52823 वोटों की वजह से 544 वोटों से हार गई। यहां एआईएमआईएम की शाइस्ता सोहेल सिद्दीकी को 10 हजार 322 वोट मिले। इसी तरह खंडवा नगर निगम में एआईएमआईएम की उम्मीदवार कनीज बी को 9600 वोट मिले। यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो जाने से कांग्रेस की आशा मिश्रा को 32160 मिले। वे भाजपा की अमृता यादव से 19765 वोटों से हार गई ।
मप्र में ओवैसी की एंट्री-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
